भारत इंफो : पंजाब के के जीरकपुर में सुबह आगरा से अमृतसर जा रही एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। खतरे का अहसास होते ही बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए सभी यात्रियों को उनके सामान सहित तुरंत नीचे उतार लिया। इसके चलते बड़ा हादसा टल गया।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले बस को लगी भयंकर आग
फायर ब्रिगेड को सूचना देने के कुछ ही देर बाद टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक बस पूरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी। तीन फायर टेंडरों ने करीब एक पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों के मुताबिक, बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं।
अमृतसर घूमने जा रहे थे यात्री
बस आगरा से चली थी और यात्रियों को अमृतसर में गोल्डन टेंपल समेत कई धार्मिक स्थलों पर जाना था। बस में युवा, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल थे। सुबह करीब 5 बजे जब बस सिंघपुरा पुल के पास पहुंची, तो ड्राइवर ने इंजन से धुआं उठता देखा और तुरंत बस को किनारे रोक दिया।
ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 30 लोगों की जान
अधिकतर यात्री उस समय सो रहे थे। ड्राइवर ने बिना घबराहट फैलाए सभी को सुरक्षित नीचे उतारा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसकी वजह से एक संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।