भारत इंफो : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। सिद्धू ने अचानक दिल्ली में प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की और उसके बाद सोशल मीडिया पर उनके साथ एक तस्वीर साझा की।
फोटो के साथ सिद्धू ने लिखा “अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ और संरक्षक देवदूत से मिला। कठिन और चुनौतीपूर्ण समय में साथ देने के लिए बस उनके और भाई के प्रति आभारी हूं।”उनकी इस पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा को जन्म दे दिया है।
मुलाकात के सियासी मायने
यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब सिद्धू की पत्नी, डॉ. नवजोत कौर सिद्धू, अमृतसर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं और मैदान में सक्रिय हो चुकी हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह मुलाकात 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में सिद्धू परिवार की बढ़ती सक्रियता का संकेत है।
सीएम भगवंत मान का तंज
सिद्धू की इस मुलाकात पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चुटकी लेते हुए कहा कि सिद्धू कितनी बार राजनीति में आएंगे और कितनी बार छोड़कर जाएंगे? कभी कहते हैं शो में जाना है, तो कभी पंजाब के एजेंडे की फाइल से धूल हटाते हैं।” मान ने व्यंग्य के लहजे में कहा कि “न मैं प्रियंका गांधी की अपॉइंटमेंट लाता हूं, न मुझसे पूछकर वो मिलते हैं।” अंत में उन्होंने सिद्धू को “ऑल द बेस्ट” कहते हुए अपनी बात खत्म की।
कांग्रेस में फिर गुटबाज़ी तेज
सिद्धू-प्रियंका मुलाकात ने पंजाब कांग्रेस के अंदर नए समीकरणों की अटकलों को हवा दे दी है। पार्टी पहले से ही प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और सिद्धू समर्थकों के बीच गुटों में बंटी हुई है।राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस हाईकमान सिद्धू परिवार को दोबारा बड़ी भूमिका देने पर विचार कर सकता है, जिससे राज्य की सियासत में एक नया मोड़ आ सकता है।