loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 23°C
Breaking News

वर्ल्ड कप में  होगा IND vs PAK मैच, 5 अक्टूबर को नो हैंड शेक पर रहेगी सबकी नज़र

भारत इंफो : 5 अक्टूबर को होने वाले महिला वर्ल्ड कप के महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। कोलंबो के न्यूट्रल वेन्यू पर होने वाले इस मैच से पहले क्रिकेट जगत में एक बड़ा सवाल उठ रहा है: क्या हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम भी, पुरुष टीम की तरह, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज करेगी?

पुरुष टीम ने एशिया कप में निभाई थी ‘नो हैंडशेक’ की रणनीति
दरअसल, यह सस्पेंस भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की पिछली रणनीति से पैदा हुआ है। एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबले हुए थे, और हर बार भारतीय खिलाड़ियों ने मैच से पहले या बाद में पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया था।

उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव चरम पर था, खासकर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद। माना गया कि मैदान पर ‘नो हैंडशेक’ की यह रणनीति भारत की ओर से पाकिस्तान को एक कड़ा राजनीतिक और कूटनीतिक संदेश देने का हिस्सा थी। भारतीय खिलाड़ियों ने साफ कर दिया था कि वे सामान्य रिश्तों का दिखावा नहीं करेंगे।

श्रीलंका में खेला जाएगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप का यह मुकाबला रविवार 5 अक्टूबर को कोलंबो के न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। मैच दोपहर तीन बजे शुरू होगा। अब सवाल यह है कि क्या महिला टीम भी इसी ‘नो हैंडशेक’ की रणनीति को जारी रखेगी?

महिला टीम भी नहीं मिलाएगी हाथ
पुरुष टीम के कदम को देखते हुए यह संभावना है कि भारतीय महिला टीम भी उसी रुख को अपना सकती है। मैदान पर खिलाड़ियों का व्यवहार इस बात का स्पष्ट संकेत देगा कि क्या भारत मौजूदा तनावपूर्ण माहौल में भी क्रिकेट की औपचारिकता से दूर रहने का संदेश जारी रखना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *