भारत इंफो : चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। यात्रियों को अगले महीने 13 दिनों तक मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इस दौरान कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी।
रनवे की मरम्मत के चलते उड़ानें बंद
यह रोक रनवे की मरम्मत के काम के कारण लगाई गई है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force – IAF) ने इस संबंध में नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर इसकी घोषणा की है। हवाई अड्डा 26 अक्टूबर की सुबह 1 बजे से शुरू होकर 7 नवंबर की रात 11:59 बजे तक बंद रहेगा।
NOTAM में बताया गया है कि यह बंद रनवे पर पॉलिमर मॉडिफाइड इमल्शन (PME) के प्रस्तावित कार्य के कारण है। इस अवधि के दौरान केवल रोटा एसीएस (Rota ACS) विमानों को ही उड़ान भरने की अनुमति होगी।