भारत इंफो : पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की सड़क हादसे में मौत के बाद मामला हाई प्रोफाइल बन चुका है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। क्रेटा और विटारा कार चालकों के खिलाफ जांच की जा रही है, लेकिन विटारा कार चालक के परिवार ने जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
परिवार का आरोप, पुलिस की जांच में पक्षपात
सुधा कपूर ने कहा कि हादसा माता रानी चौक, जालंधर पर हुआ था और विटारा गाड़ी उनकी ही थी। क्रेटा कार ने पहले फॉर्च्यूनर से टक्कर मारी, जिसके बाद फॉर्च्यूनर ने विटारा कार से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में उनके बेटे, बेटी और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती हैं।
सुधा कपूर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि शुरू में केवल क्रेटा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन विटारा चालक के खिलाफ FIR दर्ज करना अनुचित और पक्षपाती कार्रवाई है। उन्होंने उच्च पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच कर असली दोषी का खुलासा किया जाए।
परिवार की इंसाफ की गुहार
विटारा कार चालक के भाई विक्रांत कपूर ने कहा कि यह एक बेहद दुखद हादसा है। किसी की जान चले जाना बेहद पीड़ादायक है। सीसीटीवी फुटेज में फॉर्च्यूनर के विटारा से टकराने की पूरी घटना स्पष्ट दिखाई दे रही है। हम खुद इस हादसे में शिकार हुए हैं। गाड़ी में सवार सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं और घायल हैं।”
विक्रांत कपूर ने सरकार और पुलिस कमिश्नर से निष्पक्ष जांच कराने की अपील की। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जांच पूरी पारदर्शिता से हो ताकि दोषियों को सजा मिले। रिची केपी के निधन का हमें भी गहरा दुख है, साथ ही मेरे भाई को गंभीर चोटें आई हैं।”
प्रशासन पर बढ़ता दबाव
इस हाई प्रोफाइल मामले में समाज के हर वर्ग से निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो रही है। परिवार ने प्रशासन से आग्रह किया है कि वे पूरी घटना का हर पहलू जांचें और दोषियों को न्याय दिलाएं। साथ ही, मामले में किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव से बचने की भी अपील की जा रही है।