भारत इंफो, जालंधर : जालंधर समेत पंजाब के विभिन्न हिस्सों में पनबस (Punjab Roadways) के आउटसोर्स कर्मचारियों ने दोपहर 12 बजे से बस स्टैंड को बंदकर दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें सितंबर माह की सैलरी अभी तक नहीं मिली है, जबकि आधा महीना बीत चुका है। इसी नाराजगी के चलते राज्य के कुल 18 बस स्टैंड बंद कर प्रदर्शन किया गया, जिससे आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सैलरी मिलने में आ रही दिक्कतें
कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में अधिकारियों ने शुक्रवार और शनिवार को सैलरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वेतन अब तक जारी नहीं किया गया। लगातार पिछले 6 महीने से उनकी सैलरी नई ठेकेदारों के जरिए दी जाती है, लेकिन लगातार ठेकेदार बदलने की वजह से वेतन वितरण में समस्याएं आ रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार ना आने की वजह से सैलरी में देरी हो रही है और नए ठेकेदार से बातचीत चल रही है।
2 बजे तक किया गया प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की कि आउटसोर्स सिस्टम को समाप्त कर सीधे सरकार के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए। फिलहाल कर्मचारियों ने दोपहर 12 से 2 बजे तक बस स्टैंड को बंद रखा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि समय पर वेतन जारी नहीं किया गया तो वह और सख्त आंदोलन की रणनीति अपनाएंगे। इस बीच जनता को यात्रा में भारी असुविधा झेलनी पड़ी।