भारत इंफो : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत और पाकिस्तान दोनों ही कप्तानों ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जो प्लेयर्स ने अपनी-अपनी टीम के लिए पिछले मुकाबले में खेले थे। वही इस मैच में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
दोनों कप्तानों ने नहीं मिलाया हाथ
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा जब टॉस के लिए आए, तो दोनों ही कप्तानों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई। वहीं दोनों कप्तानों ने हाथ भी नहीं मिलाया। कप्तान सूर्या ने विरोधी टीम के कप्तान सलमान अली को पूरी तरह से इग्नोर किया है।
भारतीय टीम का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं सिर्फ 3 में पाकिस्तानी टीम जीत हासिल करने में सफल हो पाई है। ऐसे में T20I क्रिकेट में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा भारी है।