loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 18°C
Breaking News

राजा वड़िंग को जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर ने लिखा- सिक्योरिटी हटा के देख…

भारत इंफो : पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को गैंगस्टर गोपी लाहौरिया ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है। लाहौरिया ने पोस्ट में लिखा कि “सिक्योरिटी के बीच बैठकर बातें करना आसान है, एक बार सिक्योरिटी हटा के देखो, तब पता चलेगा क्या होता है।”

पोस्ट में लिखा– “तेरा खून भी काला है”
गोपी लाहौरिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, “तेरा तो खून भी काला हो गया है। कुछ वोटों के लिए जात-पात की बातें कर रहा है। किसी की मां गैंगस्टर पैदा नहीं करती, गंदी राजनीति ही हमें ये रास्ता चुनने पर मजबूर करती है। अगर सिस्टम ठीक होता, तो हमें घर नहीं छोड़ना पड़ता। तू हमें इंडिया लाने की बात करता है, पहले अपनी सिक्योरिटी किनारे करके देख, सब समझ आ जाएगा।

चुनावी बयान के बाद मिली धमकी
तरनतारन उपचुनाव के दौरान राजा वड़िंग ने बयान दिया था कि “क्या अब गैंगस्टर टेलीफोन पर काम कराएंगे?” उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों के परिवारों पर भी पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए। इसी बयान के बाद से वड़िंग को लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे पहले पाकिस्तान में छिपा गैंगस्टर हरविंदर रिंदा भी वड़िंग और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका है। अब गोपी लाहौरिया ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर वड़िंग को निशाना बनाया है।

पहले भी मिल चुकी है धमकी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह भुल्लर ने पुलिस को शिकायत दी है कि उन्हें 31 अक्टूबर को विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई थी। कॉल में राजा वड़िंग और भुल्लर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई। भुल्लर ने बताया कि बाद में एक वॉयस मैसेज भी आया, जिसमें कहा गया कि “राजा वड़िंग और उसके परिवार को खत्म करना है, और अब भुल्लर को भी नहीं छोड़ेंगे।” उन्होंने इस मामले की शिकायत तरनतारन के SSP को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *