-दो मासूम बच्चों का पिता था पंजाब रोडवेज जालंधर में कार्यरत ड्राइवर जगजीत सिंह
-चंडीगढ़ से जालंधर आ रही थी रोडवेज बस, कुराली ट्रैफिक लाइट पर हुआ कत्ल
भारत इंफो जालंधर : मात्र हार्न बजाने पर भड़के कार ड्राइवर ने चंडीगढ़ से जालंधर आ रही पंजाब रोडवेज जालंधर एक डिपो की बस के ड्राइवर जगजीत सिंह की कुराली ट्रैफिक लाइटों पर राड मारकर हत्या कर डाली।
राड से हुए हमले के बाद ड्राइवर जगजीत सिंह बेसुध हो गया और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। ड्राइवर की हत्या करने का आरोपी मौके पर यह कुतर्क देकर राड से किए हमले को सही ठहरता रहा कि बहस के दौरान उसे गाली निकाली गई।
घटना का पता चलते ही पंजाब रोडवेज जालंधर एक के जनरल मैनेजर मनिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुराली पुलिस स्टेशन में मौजूद जनरल मैनेजर मनिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।
आरोपी की पहचान साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिला के अंतर्गत आते गांव पडियाला निवासी सुखदीप सिंह के तौर पर की गई है।
जनरल मैनेजर मनिंदर सिंह ने बताया कि मृतक जगजीत सिंह अमृतसर जिला के टांगरा का निवासी था और उसके दो छोटे मासूम बच्चे हैं। उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर जगजीत सिंह मंगलवार सुबह बस को अमृतसर से लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था और जालंधर से बस सुबह 09.09 पर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी।
जालंधर से चंडीगढ़ तक का बस आपरेशन बिना किसी परेशानी के निर्धारित समय पर हुआ। दोपहर 13:05 पर बस दोबारा चंडीगढ़ से जालंधर के लिए रवाना हुई और कुराली ट्रैफिक लाइटों से ठीक पहले साइड लेने के लिए बस ड्राइवर ने हार्न बजाया इसके बाद बस आगे निकल गई और ट्रैफिक लाइट पर खड़ी हो गई।
इतने में आरोपी पीछे से कर लेकर आया और उसने कार को बस के आगे लगा दिया। भड़के कार ड्राइवर ने पानी की पाइप को हथियार बनाकर कार में रखा हुआ था और उसी से ड्राइवर के ऊपर हमला कर दिया, जिसके चलते जगजीत सिंह की मौत हो गई।