loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

Jalandhar Bhargav Camp loot : नई सीसीटीवी फुटेज सामने आई, लुटेरों ने ऐसे छिपाई अपनी पहचान

भारत इंफो : जालंधर भार्गव कैंप लूटकांड में एक और नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तीनों लुटेरे पैदल चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि उनके हाथों में बैग हैं, जिनमें लूट का माल भरा हुआ बताया जा रहा है। लुटेरे वारदात के बाद अपने कपड़े बदलकर इलाके से निकलते हुए भी नजर आए हैं।

फुटेज में कैद हुए तीनों लुटेरे

नए सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे आसपास मौजूद लोगों के बीच से गुजरते हुए दुकान की ओर बढ़ रहे हैं। फुटेज से यह भी स्पष्ट है कि घटना को अंजाम देने से पहले उन्होंने इलाके की रेकी की थी।

पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की

वारदात के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक आरोपी की पहचान कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के घर पर रेड भी की, लेकिन वह पहले से ही फरार हो गया।

सुबह दुकान खुलते ही दी वारदात को अंजाम

वीरवार सुबह करीब 11 बजे लुटेरों ने विजय ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीन लुटेरे पिस्तौल और धारदार हथियार लेकर दुकान में दाखिल हुए। दुकान मालिक का बेटा इस दौरान मौजूद था, जो अचानक हुए हमले से घबरा गया और चिल्लाने लगा।

फुटेज में दिखा कि एक लुटेरे ने तेजधार हथियार से काउंटर का शीशा तोड़कर भीतर रखे गहने निकाल लिए। बाकी लुटेरों ने तिजोरी खुलवाकर नकदी लूट ली। महज 2 मिनट में वे लाखों के गहने और 2 लाख से अधिक नकदी लेकर फरार हो गए।

इलाके में दहशत और आक्रोश

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पूरे भार्गव कैंप इलाके में दहशत फैला दी है। व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। लोगों का कहना है कि लुटेरों ने पूरी योजना बनाकर यह घटना की और अब तक फरार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *