loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 16°C
Breaking News

जालंधर पुलिस ने घेरकर किया ‘एनकाउंटर’! सलेमपुर मसंदा में तीन हत्यारे गिरफ्तार, फायरिंग से दहला इलाका!

भारत इंफो : जालंधर में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ हो गई। जहां पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सलेमपुर मसंदा इलाके में एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। घायल बदमाश की पहचान मनकर्ण के रूप में हुई है। जबकि इस कार्रवाई में पुलिस ने मनकरण और उसके 2 साथियों को काबू किया है।

सीआईए स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि हत्या की वारदातों में शामिल शातिर अपराधी जालंधर में देखे गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की जगह पर दबिश दी तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 बदमाशों को काबू किया है। पता चला है कि तीनों अपराधी पुलिस को जालंधर और अमृतसर में हुई हत्या की वारदातों में वांटेड थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *