भारत इंफो : जालंधर शहर के पॉश इलाके अर्बन एस्टेट फेज-1 के समीप लेबर कॉलोनी में दिवाली की रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मंगलवार रात यहां 36 वर्षीय युवक वुशु उर्फ कुश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में मृतक का भाई निखिल भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
चचेरा भाई निकला हत्यारा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक का कत्ल उसके ही चचेरे भाई ने किया है। हालांकि हत्या के पीछे का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध संबंध को लेकर विवाद की आशंका
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। इसी विवाद के दौरान चचेरे भाई ने वुशु उर्फ कुश की पीठ में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। यह विवाद अवैध संबंधों को लेकर हुआ था। हालांकि, पुलिस ने अभी तक अवैध संबंधों की बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।