भारत इंफो : त्योहारों के सीजन में भारतीय रेलवे की अव्यवस्था ने यात्रियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। एक तरफ जहां लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, वहीं कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसी कड़ी में अमृतसर से वैष्णो देवी (कटड़ा) के लिए चलाई गई प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (26405/26406) का संचालन 15 अक्टूबर तक रद्द कर दिया गया है, जिससे माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को बड़ा झटका लगा है।
7 घंटे की देरी से चल रही हैं ट्रेनें
अमृतसर एक्सप्रेस (11057) : यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की भारी देरी के साथ स्पॉट हुई।
आम्रपाली एक्सप्रेस (15707) : सुबह 10:30 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंचने वाली यह एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से शाम 5:30 बजे के करीब स्टेशन पहुँची।
मालवा एक्सप्रेस (12919) : वैष्णो देवी जाने वाली यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण इस ट्रेन ने तो हद ही कर दी। सुबह 10:30 बजे आने वाली यह ट्रेन पूरे 9 घंटे की देरी के साथ शाम 7:30 बजे कैंट स्टेशन पर पहुंची।
जनरल डिब्बों में पैर रखने की जगह नहीं
त्यौहारों के कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बेतहाशा बढ़ गई है। सबसे बुरा हाल जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों का है। ट्रेनों के जनरल डिब्बों में खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते यात्री मजबूरी में दरवाजों पर बैठकर जान जोखिम में डालते हुए देखे जा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों ने इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही है, ताकि यात्रियों को राहत दी जा सके।