भारत इंफो : सुप्रीम कोर्ट में एक चौंकाने वाली सुरक्षा चूक सामने आई है, जहां एक सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की गई।
यह घटना उस समय हुई जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कोर्ट रूम में मौजूद एक व्यक्ति ने CJI पर जूता उछालने का प्रयास किया। हालांकि, जैसे ही व्यक्ति ने यह हरकत की मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया।
CJI पर हमले की कोशिश करने वाले इस व्यक्ति की पहचान किशोर के रूप में हुई है, जो पेशे से वकील बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।