भारत इंफो : शहर में ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर उपजे तनाव के बीच जिन मुस्लिम नेताओं पर FIR दर्ज हुई है, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुस्लिम नेता अयूब खान और नमीन खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया है कि यह पूरी घटना सोची-समझी साजिश का हिस्सा है जिसका उद्देश्य पंजाब के सांप्रदायिक माहौल को खराब करना है।
माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है BJP
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अयूब खान ने आरोप लगाया कि भाजपा माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके समुदाय की ओर से कोई मारपीट नहीं की गई। अयूब खान ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर मारपीट हुई है तो उसका वीडियो जारी किया जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हिंदू संगठनों के धरने के दबाव में आकर ही पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पूरी घटना को बताया ‘सोची-समझी साजिश’
अयूब खान के साथी ने कहा कि भाजपा नेता केडी भंडारी और अशोक सरीन हिक्की सहित कई अन्य नेता पहले ईद जैसे मौकों पर उनके साथ शामिल होते रहे हैं और तब कोई विवाद नहीं हुआ।
उन्होंने जोर देकर कहा, “पर जो कल रात हुआ वह बिल्कुल एक सोची-समझी साजिश है।” उन्होंने भाजपा पर ‘प्रभु श्रीराम’ का नारा लगाकर जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश करने का आरोप लगाया, लेकिन साथ ही यह प्रतिबद्धता जताई कि “हम पंजाब में भाईचारे को भंग नहीं होने देंगे।”
योगेश मैनी के खिलाफ शिकायत की तैयारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया कि मुस्लिम नेता अब योगेश मैनी (जिस व्यक्ति के साथ झड़प हुई थी) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं। उनका कहना है कि योगेश मैनी ने दो समुदायों को भड़काने की कोशिश की है। वे पुलिस से यह जांच करने की मांग करेंगे कि योगेश मैनी किन लोगों के संपर्क में हैं और किस संगठन से संबंधित हैं। इसके लिए वे जल्द ही उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
भाजपा पर ‘भाईचारे की सांझ तोड़ने’ का प्रोपेगैंडा
अयूब खान ने कहा कि उनका समुदाय अमन पसंद है और वे सभी भाईचारे के साथ प्यार से रहना पसंद करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में चुनावों के दौरान भाईचारे की सांझ को तोड़ने की कोशिश करना भाजपा का प्रोपेगैंडा होता है। उन्होंने पंजाब के उदाहरण देते हुए कहा कि यहां दिवाली, दशहरा, भगवान वाल्मीकि जयंती, ईद सभी त्योहारों को भाईचारा प्रेम और प्यार से मनाता है।