भारत इंफो : ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर शहर में तनाव बरकरार है। हिंदू संगठनों ने आज (शनिवार) श्रीराम चौक (कंपनी बाग चौक) पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यह धरना योगेश मैनी के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट और धार्मिक नारे लगाने को लेकर शुरू हुआ है।
धरने पर बैठे लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और घटना में शामिल आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसके चलते यह अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जा रहा है।
योगेश मैनी से मारपीट पर आक्रोश
हिंदू संगठनों की मुख्य मांग उन लोगों की गिरफ्तारी है जिन्होंने जय श्री राम का नारा लगाने पर योगेश मैनी नामक व्यक्ति को कथित तौर पर पीटा और कानून को अपने हाथ में लिया। यह झड़प बीते दिन डीसी दफ्तर के बाहर मुस्लिम संगठन के प्रदर्शन के दौरान हुई थी।
डीजीपी से हस्तक्षेप की मांग: केडी भंडारी
धरने की अगुआई कर रहे BJP नेता और पूर्व विधायक केडी भंडारी ने इस घटना को “दुखद” बताते हुए कहा कि यह “एक चिंगारी है, जो आगे पूरे पंजाब में भड़केगी।“ उन्होंने आरोप लगाया कि “हमारे भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश हो रही है।” भंडारी ने पंजाब के डीजीपी से मामले में तुरंत ध्यान देने और युवक को पीटने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।
पुलिस का बयान और दर्ज मामले
इस घटना पर DCP नरेश डोगरा ने बयान दिया है कि शिकायत के आधार पर मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इन पर अपशब्द बोलने, जबरदस्ती रोकने, धमकाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद
यह विवाद 3 अक्टूबर को शुरू हुआ, जब ऑल इंडिया उलेमा के सदस्य यूपी में हो रहे ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद को लेकर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को ज्ञापन देने जा रहे थे।
इसी दौरान योगेश मैनी स्कूटर से वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने उनके सामने “जय श्रीराम” का नारा लगा दिया। इसके बाद मुस्लिम प्रदर्शनकारियों ने उन्हें रोक लिया और उनके स्कूटर की चाबी निकाल ली।
योगेश मैनी का आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, उन्हें जबरन “अल्लाह हू अकबर” का नारा लगाने को कहा और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद हिंदू संगठन भड़क गए और उन्होंने उसी रात संविधान चौक (बीएमसी चौक) को रात साढ़े 8 बजे तक जाम कर दिया था।