loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 24°C
Breaking News

जालंधर के पॉश इलाके में ‘कोबरा अटैक’! 3 जोड़ों समेत 12 ज़हरीले सांप निकले

भारत इंफो : जालंधर के पॉश इलाके सूर्य एन्क्लेव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खाली प्लॉट से एक साथ 12 ज़हरीले सांप बाहर आ गए। इनमें एक कोबरा और तीन जोड़े नर-मादा सांप भी शामिल थे। सांपों को देखकर लोगों में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने तुरंत सपेरों को बुलाया। घंटों की मशक्कत के बाद सपेरों ने एक-एक करके सभी सांपों को काबू किया और अपने साथ ले गए।

बच्चों की सुरक्षा पर चिंता
स्थानीय निवासी अमित सहगल ने बताया कि सबसे पहले उनके पड़ोसी शर्मा ने सांप देखे थे। उन्होंने कहा कि अक्सर बच्चे इस खाली प्लॉट के पास खेलते हैं, लेकिन गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

इलाका निवासियों का कहना है कि खाली प्लॉट में लंबे समय से कचरा और गंदगी जमा है। इसी वजह से इतनी बड़ी संख्या में सांप वहां से बाहर निकले। उन्होंने प्रशासन से इलाके की साफ-सफाई कराने की मांग की है।

कई घंटे तक दहशत का माहौल
दोनों सपेरों को सांप पकड़ने में कई घंटे लगे। इतने सारे ज़हरीले सांप एक साथ देखकर इलाके में दहशत और डर का माहौल बन गया। घटना के बाद से स्थानीय लोग बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *