loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 23°C
Breaking News

Asia Cup trophy Controversy : PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने BCCI से मांगी माफ़ी, सूर्यकुमार के लिए रखी ‘शर्त’

भारत इंफो : एशिया कप ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालिया घटनाक्रम में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से माफ़ी माँग ली है, लेकिन इसके साथ ही ट्रॉफी सौंपने के लिए एक अजीबोगरीब शर्त भी रखी है।

नकवी ने मांगी माफ़ी, रखी शर्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सदस्य भी रहे मोहसिन नकवी ने BCCI से माफ़ी मांगते हुए कहा, “जो हुआ वह बिल्कुल नहीं होना चाहिए था। हमें एक नई शुरुआत करनी चाहिए।”

माफ़ी माँगने के बावजूद, उन्होंने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल देने के लिए एक शर्त रखी है। नकवी का कहना है कि वह एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करवाकर ही टीम इंडिया को अपने हाथों से ट्रॉफी और मेडल देंगे। यदि यह कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है, तो वह ट्रॉफी नहीं सौंपेंगे।

क्या था पूरा विवाद?

यह विवाद 28 सितंबर को तब शुरू हुआ, जब भारत ने फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीता। भारतीय टीम ने PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। टीम इंडिया एक घंटे तक इंतज़ार करती रही, लेकिन नकवी अपनी ज़िद पर अड़े रहे और ट्रॉफी को अपने साथ ले गए। इसके बाद टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाना पड़ा था।

BCCI ने जताई थी कड़ी आपत्ति

इस पूरे घटनाक्रम पर BCCI पहले ही कड़ी आपत्ति जता चुका है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि हमारी टीम ने नकवी (जो पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं) के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था, इसका मतलब यह नहीं है कि वह ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाएँ।

सैकिया ने इस कृत्य को “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण” और “खेल भावना को आहत करने वाला” बताया था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही ट्रॉफी और मेडल टीम को नहीं दिए गए, तो BCCI इस मामले की शिकायत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *