भारत इंफो : आज भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है, जिसके चलते शहर में रूट डायवर्ट रहेंगे। यह यात्रा अली मोहल्ला स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर अमृतसर स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्थ तक जाएगी।
500 बसों में श्रद्धालु करेंगे अमृतसर की यात्रा
इस शोभायात्रा में लगभग 500 बसों में श्रद्धालु अमृतसर स्थित भगवान वाल्मीकि तीर्थ पहुँचकर माथा टेकेंगे और सरबत के भले (सबकी भलाई) की अरदास करेंगे।
- समय: यह यात्रा आज दोपहर करीब 2 बजे जालंधर के प्राचीन भगवान वाल्मीकि मंदिर से रवाना होगी।
- आयोजन समिति: भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी और श्री वाल्मीकि वेलफेयर ट्रस्ट, शक्ति नगर, के अध्यक्ष विपिन मेहरा ने बताया कि यात्रा की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं।
सुबह से उत्साह, कई मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक
सुबह से ही श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्योति चौक पर बसों का आना शुरू हो गया है, जिन्हें धीरे-धीरे बिधीपुर फाटक की ओर भेजा जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, पुलिस ने ज्योति चौक से बिधीपुर फाटक तक की सड़क को वन-वे (एकतरफा) घोषित कर दिया है।
विशाल लंगर और सेवा का प्रबंध
यात्रा मार्ग पर जगह-जगह श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पानी, भोजन और फलों के लंगर का विशाल प्रबंध किया गया है। यह व्यवस्था ज्योति चौक से जेल रोड तक लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में की गई है। लंगर की तैयारियाँ सुबह 5 बजे से ही शुरू हो गई थीं।
शोभायात्रा का रूट
यह भव्य शोभायात्रा इन प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी:
- जालंधर से: रामा मंडी, मकसूदां मंडी चौक, बस्ती बावा खेल, होशियारपुर चौक, खुरला किंगरा चौक, पंडित फत्तू रोड, आदमपुर, अलावलपुर, सेंट्रल टाउन, पठानकोट चौक, मिर्जा गली।
- गंतव्य: यात्रा देर शाम अमृतसर पहुंचेगी।
संतों का आशीर्वाद
इस धार्मिक शोभायात्रा में संत अतरु राम, संत बुड्ढा दास, महंत मोहन दास सहित कई अन्य संत-महात्मा संगत को अपना आशीर्वाद देंगे।