loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 23°C
Breaking News

पूर्व क्रिकेटर और सांसद हरभजन सिंह ने की अपील, मांगी 70 लाख की मदद

भारत इंफो : टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने एक भावुक अपील करते हुए क्रिकेट प्रेमियों और समाज से 70 लाख रुपये जुटाने की मदद मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेट बोर्ड और लोगों से सहयोग की गुहार लगाई।

पंजाब के युवा क्रिकेटर के लिए मदद

हरभजन सिंह यह मदद पंजाब के 21 वर्षीय क्रिकेटर वशिष्ठ मेहरा के लिए मांग रहे हैं, जिन्हें स्टेज-4 ब्रेन ट्यूमर है। उनका इलाज चेन्नई के अपोलो अस्पताल में होना है, जिसके लिए करीब 70 लाख रुपये की ज़रूरत है।

कम उम्र में गंभीर बीमारी से लड़ना दुखद – हरभजन

हरभजन सिंह ने लिखा कि इतनी छोटी उम्र में वशिष्ठ मेहरा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी का गंभीर बीमारी से जूझना बेहद दर्दनाक है। अब समय है कि पूरा क्रिकेट परिवार और समाज एकजुट होकर उनके इलाज के लिए सहयोग करे।

घरेलू टूर्नामेंट्स में दिखा चुका है हुनर

अमृतसर के रहने वाले वशिष्ठ मेहरा साल 2019 से कई बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट्स खेल चुके हैं। उन्होंने पंजाब की ओर से विनोद मांकड़ ट्रॉफी, कूच बिहार ट्रॉफी और कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हिस्सा लिया है। साल 2024 में उन्होंने पंजाब की तरफ से फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *