loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 24°C
Breaking News

Richie KP Hit & Run Case : रिची का अंतिम संस्कार आज, केपी के घर भारी सुरक्षाबल तैनात

भारत इंफो : पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल के नेता मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची का आज मॉडल टाउन श्मशानघाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। रिची की सड़क हादसे में शनिवार देर रात मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में क्रेटा गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक चालक का नाम FIR में दर्ज नहीं किया गया है।

घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
रिची के अंतिम संस्कार को लेकर केपी के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। घर के बाहर डॉग स्क्वायड की टीम और पुलिस फोर्स तैनात की गई है। राजनीतिक नेताओं के आगमन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

नेता पहुंचे दुख साझा करने
पूर्व सांसद मोहिंदर केपी के घर बीते दिन डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों, जसदीप सिंह गिल, बीबी जागीर कौर, हंसराज हंस सहित कई राजनीतिक और धार्मिक नेता रिची के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करने पहुंचे थे। आज सुबह सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी भी मोहिंदर सिंह केपी से मिलकर दुख सांझा कर चुके हैं।

कैबिनेट मंत्री का बयान
कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पूर्व सांसद के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हम सरकार की तरफ से हर संभव मदद के लिए उनके साथ हैं। भगवान परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *