भारत इंफो : जालंधर में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे ने पूरे शहर को हिला दिया। पूर्व सांसद मोहिंदर केपी के बेटे रिची केपी की मौत के बाद अब यह मामला हाई-प्रोफाइल क्राइम केस का रूप ले चुका है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया था, लेकिन जांच में बड़ा मोड़ आया।
जांच में खुलासा
जांच के दौरान सामने आया कि रिची की कार को टक्कर मारने वाली तेज़ रफ्तार क्रेटा कार अटारी बाज़ार के कारोबारी प्रिंस की थी। प्रिंस शाम इंटरप्राइजेस का मालिक है और हादसे के बाद से फरार चल रहा है।
एफआईआर दर्ज, धाराएँ लगीं
पुलिस ने आरोपी प्रिंस के खिलाफ धारा 281, 125A, 125B, 105 और 324(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अब तक आरोपी हाथ नहीं आया है।
पूर्व सांसद का बयान
मोहिंदर केपी ने पुलिस को बताया कि वे खुद अपने बेटे की कार के पीछे गाड़ी चला रहे थे। अचानक एक तेज़ रफ्तार क्रेटा ने रिची की गाड़ी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह मौके पर ही ज़िंदगी की जंग हार गया।
अब पुलिस की पूरी टीम फरार कारोबारी की तलाश में लगी हुई है। शहर में इस हाई-प्रोफाइल हादसे को लेकर लोगों में गुस्सा और दहशत दोनों है।