loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 22°C
Breaking News

पंजाब में प्रवासियों को न घर और न ही मिलेगा प्लॉट! प्रस्ताव पारित

भारत इंफो, पंजाब : पंजाब में प्रवासी समुदाय को लेकर एक बार फिर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। होशियारपुर के बजवाड़ा कलां गांव की पंचायत ने प्रस्ताव पारित किया है कि गांव में किसी भी प्रवासी को मकान या प्लॉट नहीं दिया जाएगा। साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य सरकारी दस्तावेज भी नहीं प्रदान किए जाएंगे। पंचायत का यह कदम हाल ही में हुई एक दर्दनाक घटना के चलते उठाया गया है।

5 साल के मासूम की ह’त्या ने झकझोरा 

कुछ दिनों पहले होशियारपुर के न्यू दीप नगर में 5 साल के हरवीर की बर्बरता से किडनैप कर हत्या कर दी गई थी। बच्चे का शव रहीमपुर श्मशान घाट के पास मिला। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में गहरा शोक और रोष फैलाया। पुलिस ने आरोपी नानके यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया गया है।

फांसी की सजा की उठ रही है मांग

इस घटना के विरोध में कई सामाजिक संगठन, नागरिक और राजनीतिक दल सामने आए हैं। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाएं रोक जा सकें। इस बीच पंचायत ने अपने स्तर पर भी प्रवासियों को रोकने का कड़ा कदम उठाया है, जिससे समुदाय में अलगाव की भावना और बढ़ती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *