loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 17°C
Breaking News

कॉलेज प्रधानगी की रंजिश : SSP जालंधर ने बताया विवाद का पूरा सच, पिस्टल और गाड़ियां बरामद

भारत इंफो : जालंधर में कॉलेज की प्रधानगी का विवाद इतना गहरा गया कि सरेआम गोलियां चल गईं। किशनगढ़ इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सेंट सोल्जर कॉलेज के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस वारदात में एक छात्र की छाती और दूसरे के कंधे में गोली लगी है। हमलावर गुट ने दहशत फैलाने के लिए करीब 15 राउंड फायर किए। घायलों की पहचान शिवदासपुरा निवासी गोरी और सौरव के रूप में हुई है, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पेट्रोल पंप के पास हुआ खूनी संघर्ष

एसएसपी हरविंदर विर्क ने बताया कि घटना किशनगढ़ के एक पेट्रोल पंप के पास हुई। वहां कुछ छात्र प्रधानगी के संबंध में चर्चा कर रहे थे, तभी दो गाड़ियों में सवार होकर दूसरा गुट वहां पहुंचा। देखते ही देखते बहस हाथापाई में बदल गई और एक युवक ने अपनी पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से एक छात्र तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।

पुलिस एनकाउंटर के बाद आरोपी काबू

वारदात के कुछ घंटों बाद ही पुलिस और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हो गई। एसएसपी के मुताबिक, पुलिस ने पीछा कर मुख्य आरोपी नछत्तर (निवासी कपूरथला) को घेर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए तीन वाहनों को भी रिकवर कर लिया है और जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *