भारत इंफो : पंजाब में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने एक और पुलिस अधिकारी की जान ले ली है। गुरदासपुर के धारीवाल थाने में तैनात एडिशनल एसएचओ (SHO) सुलखन राम की एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा उस समय हुआ जब अधिकारी को इलाज के लिए अमृतसर ले जाया जा रहा था।
धुंध के कारण विजिबिलिटी इतनी कम थी कि एम्बुलेंस एक अन्य वाहन से टकरा गई, जिससे मौके पर ही अधिकारी ने दम तोड़ दिया। इस भीषण भिड़ंत में उनकी बेटी और एम्बुलेंस का चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार, सुलखन राम धारीवाल पुलिस स्टेशन में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी अचानक उनकी सेहत खराब हो गई। सहयोगियों और परिजनों ने तुरंत उन्हें गुरदासपुर के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। शुरुआती इलाज के बाद जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और स्थिति और भी गंभीर होने लगी, तो डॉक्टरों और परिजनों ने बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए उन्हें तुरंत अमृतसर के अस्पताल में रेफर करने का फैसला लिया। किसी को अंदाजा नहीं था कि जीवन बचाने के लिए किया जा रहा यह सफर मौत का रास्ता बन जाएगा।
घनी धुंध के बीच एम्बुलेंस का हुआ भयानक एक्सीडेंट
अमृतसर ले जाते समय रास्ते में घनी धुंध छाई हुई थी, जिसके कारण सड़कों पर देखना लगभग असंभव हो गया था। इसी कम विजिबिलिटी की वजह से एम्बुलेंस चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी सामने से आ रहे एक अन्य वाहन से जोरदार तरीके से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुलखन राम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त उनके साथ मौजूद उनकी बेटी को भी गंभीर चोटें आई हैं। एम्बुलेंस चालक भी बुरी तरह से गाड़ी में फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस विभाग में इस दुखद घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।