भारत इंफो : कुवैत में एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस हादसे में कुल सात युवकों की जान चली गई, जिनमें से तीन युवक पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की खबर मिलते ही पंजाब में उनके घरों में मातम पसर गया है।
गुरदासपुर के युवक की पहचान
हादसे में मारे गए पंजाब के युवकों में से एक की पहचान गुरदासपुर जिले के दोरांगला गांव निवासी जगदीप सिंह मंगा के रूप में हुई है। जबकि बाकी दो युवक अमृतसर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।
काम पर जाते समय हुआ हादसा
मृतक जगदीप सिंह के भाई ने बताया कि उन्हें कुवैत से फोन के जरिए हादसे की सूचना मिली। यह जानकारी जगदीप के साथ काम करने वाले एक व्यक्ति ने दी। बताया गया कि सभी युवक काम पर जा रहे थे, उसी दौरान यह भीषण हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।
हादसे में अलग-अलग देशों के युवक शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वालों में तीन भारतीय (पंजाब के निवासी), दो पाकिस्तानी और दो अन्य देशों के युवक शामिल हैं। हादसे के कारणों को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
परिजनों के अनुसार जगदीप सिंह रोजी-रोटी कमाने के लिए कुवैत गया था। उसके परिवार में पत्नी और 11 वर्षीय बेटा है। परिवार पहले से ही आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा था, लेकिन अब इस हादसे ने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है। गांव में शोक का माहौल बना हुआ है।