भारत इंफो : जालंधर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए Richi Travel Agent के ऑफिस और उसके मालिक के घर पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई डंकी रूट से जुड़े अवैध नेटवर्क की जांच के तहत की जा रही है। रेड के दौरान जालंधर के साथ-साथ हरियाणा और दिल्ली में भी कई ठिकानों को खंगाला गया।
13 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
सूत्रों के मुताबिक, ईडी की टीम ने जालंधर, हरियाणा और दिल्ली में कुल 13 कमर्शियल और रिहायशी ठिकानों पर रेड की है। जालंधर में Richi Travel Agent के ऑफिस के अलावा उसके मालिक के जसवंत नगर स्थित घर पर भी ईडी की टीम जांच कर रही है। इस कार्रवाई से ट्रैवल एजेंटों में हड़कंप मच गया है।
डंकी रूट से जुड़े मामलों में हो रही जांच
ईडी की यह कार्रवाई डंकी रूट के जरिए लोगों को अवैध रूप से विदेश भेजने के मामलों से जुड़ी बताई जा रही है। हाल ही में अमेरिका से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया था, जिसके बाद इन मामलों की जांच तेज की गई। एजेंसियों को शक है कि कई ट्रैवल एजेंट इस अवैध नेटवर्क का हिस्सा थे।
दिल्ली और पानीपत तक फैला नेटवर्क
जानकारी के अनुसार, Richi Travels के अलावा दिल्ली के तरुण खोसला और पानीपत के बलवान शर्मा से जुड़े ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। जांच एजेंसी को आशंका है कि यह एक संगठित नेटवर्क है, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय था।
FIR के आधार पर शुरू हुई ED की कार्रवाई
बताया जा रहा है कि ईडी ने यह जांच फरवरी 2025 में दर्ज की गई FIR के आधार पर शुरू की थी। इन FIRs में अमेरिका से करीब 330 भारतीयों के डिपोर्ट होने का जिक्र था, जिन्हें अमेरिकी सेना के कार्गो विमान से भारत भेजा गया था। जांच में सामने आया कि इन लोगों को डंकी रूट के जरिए अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचाया गया था।
हवाला और बिचौलियों का नेटवर्क भी जांच के घेरे में
ईडी की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस नेटवर्क में ट्रैवल एजेंटों के अलावा बिचौलिए, डोंकर, विदेशों में मौजूद सहयोगी, हवाला ऑपरेटर और रहने-खाने की व्यवस्था कराने वाले लोग शामिल थे। पहले की दो छापेमारियों में मिले सबूतों के आधार पर अब नेटवर्क से जुड़े दूसरे और तीसरे स्तर के लोगों तक जांच पहुंचाई गई है।