Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग, टायर फटने के बाद सुरक्षित बचाए गए 160 यात्री

भारत इंफो : जेद्दा से कोझिकोड की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX 398 को गुरुवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते अचानक कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CIAL) की ओर मोड़ना पड़ा। विमान के दाहिने मुख्य लैंडिंग गियर और टायरों में खराबी की सूचना मिलते ही विमानन गलियारे में हड़कंप मच गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पायलट ने तत्काल कोच्चि एटीसी से संपर्क किया और विमान को सुरक्षित उतारने का निर्णय लिया।

एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट और सुरक्षित लैंडिंग
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुबह 9:07 बजे पूर्ण आपातकालीन स्थिति घोषित कर दी गई थी। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड सहित सभी आपातकालीन सेवाओं को रनवे के पास तैनात कर दिया गया था। विमान ने सुबह 9:07 बजे कोच्चि एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग की। लैंडिंग के बाद हुई तकनीकी जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि विमान के दाहिनी ओर के दोनों टायर पूरी तरह फट चुके थे। राहत की बात यह रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विमान में सवार सभी 160 यात्री और क्रू मेंबर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं।

टेबल टॉप रनवे के खतरे से बचने के लिए लिया गया फैसला
इस घटना पर एयरलाइन के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह से एक एहतियाती लैंडिंग थी। उन्होंने बताया कि हालांकि टायर फट गए थे, लेकिन लैंडिंग गियर में कोई यांत्रिक खराबी नहीं थी। विमान को कोझिकोड के बजाय कोच्चि में इसलिए उतारा गया क्योंकि कोझिकोड का करिपुर एयरपोर्ट एक ‘टेबल टॉप’ एयरपोर्ट है, जहाँ टायरों में खराबी के साथ लैंडिंग करना जोखिम भरा हो सकता था। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोच्चि के बड़े रनवे को प्राथमिकता दी गई। फिलहाल विमान की मरम्मत की जा रही है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *