भारत इंफो : पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या का बदला लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोहाना इलाके में हुई एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हत्या में शामिल दो शूटर्स को घेर लिया। दोनों तरफ से हुई भीषण गोलीबारी में एक शूटर मारा गया है, जबकि दो पुलिसकर्मी भी इस संघर्ष में घायल हुए हैं। पुलिस की इस जवाबी कार्रवाई ने अपराधियों के बीच कड़ा संदेश भेजा है। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट से मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एनकाउंटर के साथ-साथ पंजाब पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड के मुख्य मास्टरमाइंड अश्विंदर सिंह को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से उस वक्त दबोच लिया, जब वह देश छोड़कर विदेश भागने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार किया गया अश्विंदर मूल रूप से तरनतारन का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़ने की कोशिश में है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर जाल बिछाकर उसे हिरासत में ले लिया गया।
डोनी बल्ल गैंग के शूटर्स ने सोहाना में की थी दिनदहाड़े हत्या
विदित हो कि सोमवार को मोहाली के सोहाना में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की गोलियों से भूनकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात को दो शूटर्स ने अंजाम दिया था, जिनकी पहचान आदित्य कपूर और करन पाठक के रूप में हुई थी। जांच में सामने आया कि ये दोनों हमलावर कुख्यात डोनी बल्ल गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। वारदात के बाद से ही पुलिस की कई टीमें इन आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही थीं, जिसका अंत आज मुठभेड़ और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के रूप में हुआ है।