Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

दिल्ली प्रदूषण : सरकारी और प्राइवेट ऑफिस में 50% वर्क फ्रॉम होम लागू, मजदूरों को मिलेंगे 10 हजार रुपए

भारत इंफो : देश की राजधानी दिल्ली में गहराते वायु प्रदूषण के संकट को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से काम) की नीति लागू कर दी है।

अब दफ्तरों में केवल आधी क्षमता के साथ ही काम होगा, जबकि शेष कर्मचारी घर से अपनी सेवाएं देंगे। दिल्ली के श्रम मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि यह सख्त नियम गुरुवार से प्रभावी हो जाएंगे। हालांकि, इस नियम से स्वास्थ्य सेवाएं, दमकल विभाग, जेल प्रशासन, सार्वजनिक परिवहन और आपदा प्रबंधन जैसी अनिवार्य सेवाओं को पूरी तरह बाहर रखा गया है।

निर्माण श्रमिकों को मिलेगा आर्थिक संबल और 10 हजार रुपये का मुआवजा
दिल्ली में पिछले 16 दिनों से ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (ग्रेप) का तीसरा चरण लागू रहने के कारण निर्माण कार्यों पर पूरी तरह पाबंदी रही। इसका सबसे बुरा असर दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ा है। सरकार ने इस स्थिति को समझते हुए घोषणा की है कि दिल्ली के सभी पंजीकृत और सत्यापित निर्माण श्रमिकों के बैंक खातों में मुआवजे के तौर पर 10,000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। मंत्री ने स्पष्ट किया कि जब तक ग्रेप-4 के तहत पाबंदियां लागू रहेंगी, श्रमिकों को इसी तरह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती रहेगी ताकि उनका जीवनयापन प्रभावित न हो।

दिल्ली-NCR में कल से लागू होगा ग्रेप-4  
हवा की बिगड़ती गुणवत्ता को देखते हुए 18 दिसंबर की सुबह 8 बजे से दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप का चौथा और सबसे सख्त चरण (GRAP-4) लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत दूसरे राज्यों से आने वाले भारी और कमर्शियल वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर कड़ी पाबंदी लगा दी गई है।

बुधवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 328 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। हालांकि, मंगलवार के 377 AQI के मुकाबले मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन शहर के 40 में से 30 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हालात अभी भी चिंताजनक बने हुए हैं। बवाना जैसे इलाकों में प्रदूषण का स्तर 376 तक पहुँच गया है, जहाँ स्मॉग और कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम रही।

दिल्ली की हवा जहरीली, दुनिया में तीसरे नंबर पर प्रदूषण
स्विस कंपनी आईक्यूएयर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में तीसरे स्थान पर बनी हुई है। वैश्विक आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान का लाहौर शहर 425 AQI के साथ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि बोस्निया हर्जेगोविना का सारायेवो दूसरे स्थान पर दर्ज हुआ। दिल्ली में लगातार बना हुआ स्मॉग लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है। सरकार का मानना है कि वर्क फ्रॉम होम और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने से प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *