Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

एक बार फिर स्कूलों को बम की धमकी, मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

भारत इंफो : गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद और राज्य की राजधानी गांधीनगर में बुधवार की सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब शहर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए। जानकारी के मुताबिक, कुल नौ स्कूलों को निशाना बनाते हुए ये धमकी भरे संदेश भेजे गए थे।

ईमेल की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। आनन-फानन में संबंधित स्कूल परिसरों को खाली कराया गया और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि, घंटों की जांच के बाद भी अब तक किसी भी परिसर से कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई है।

ईमेल में साबरमती जेल और लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र
जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि बुधवार सुबह करीब 8:35 बजे एक साथ कई स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। इन ईमेल में दावा किया गया था कि दोपहर 1:11 बजे स्कूल परिसरों और साबरमती जेल में भीषण बम धमाके किए जाएंगे।

बेहद गंभीर बात यह है कि इस धमकी भरे संदेश में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का भी उल्लेख किया गया था। इस हाई-प्रोफाइल संदर्भ के चलते सुरक्षा एजेंसियों ने मामले को बेहद संजीदगी से लिया है और साइबर सेल की मदद से ईमेल के मूल स्रोत का पता लगाया जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर और क्राइम ब्रांच ने संभाली कमान
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। मौके पर बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वॉड और स्थानीय पुलिस की भारी नफरी तैनात की गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रों और स्कूल स्टाफ की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ ही साबरमती जेल के आसपास भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह किसी की शरारत है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *