loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

गैंगस्टरों को सीएम भगवंत मान की खुली Warning, बोले- गोलियां चलाकर चैन से सोने का सपना मत देखो

भारत इंफो : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गैंगस्टरों और बदमाशों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग गोलियां चलाकर यह सोचते हैं कि वे अपनी मां की गोद में चैन से सो जाएंगे, वे इस भ्रम में न रहें। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

लॉ एंड ऑर्डर पर विपक्ष पर साधा निशाना
राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने अकाली दल और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के कार्यकाल में बोए गए कांटों का खामियाजा आज आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। भगवंत मान ने कहा कि गैंगस्टर कल्चर उसी दौर की देन है और अब वे आपस में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।

विदेशों से आने वाले कॉल्स पर रखी जा रही नजर
सीएम मान ने कहा कि सरकार पूरे हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है। जिन देशों से बड़ी संख्या में धमकी भरे या संदिग्ध फोन कॉल आ रहे हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए पुलिस रणनीति बना रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि पंजाब में शांति भंग करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी।

कबड्डी खिलाड़ी की हत्या पर बोले सीएम
कबड्डी खिलाड़ी की हत्या से जुड़े सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि कबड्डी को लेकर विवाद सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देखने को मिलते हैं। सरकार इस केस में भी किसी को बख्शने के मूड में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *