भारत इंफो : पंजाब कांग्रेस में बढ़ते विवाद के बीच अब पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की भी एंट्री हो गई है। पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के विवादित बयानों के बाद सिद्धू ने प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा है। वह हाईकमान की किसी भी कार्रवाई से पहले अपना पक्ष रखना चाहते हैं।
500 करोड़ CM बयान पर हाईलेवल कमेटी गठित
कांग्रेस हाईकमान ने डॉ. नवजोत कौर के “500 करोड़ रुपए में CM बनना” वाले बयान पर सख्त रुख अपनाया है। मामले की जांच के लिए एक हाईलेवल कमेटी बनाई गई है, जिसकी अगुआई पंजाब इंचार्ज भूपेश बघेल करेंगे। कमेटी के अन्य सदस्यों के नाम अभी उजागर नहीं किए गए हैं।
हाईकमान का नाराजगी भरा रुख
हाईकमान ने बघेल से इस पूरे विवाद पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। 2027 विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी में मची इस कलह को लेकर केंद्रीय नेतृत्व बेहद नाराज बताया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि जांच में दोषी पाए जाने पर हाईकमान सख्त कदम उठा सकता है, जिससे डॉ. नवजोत कौर की कांग्रेस से छुट्टी भी हो सकती है।
नवजोत सिद्धू की चुप्पी बनी रहस्य
इस पूरे मुद्दे पर नवजोत सिद्धू ने अब तक मीडिया में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके अमृतसर लौटने और फिर मुंबई जाने की खबरें जरूर सामने आईं, लेकिन वह सार्वजनिक रूप से कहीं नजर नहीं आए। सोशल मीडिया पर बेबाक बयान देने वाले सिद्धू इस मामले में पूरी तरह चुप हैं, जिससे सियासी हलकों में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हैं।