loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 17°C
Breaking News

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: मालिक सौरभ और गौरव लूथरा थाईलैंड में हिरासत में

भारत इंफो : गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में हुए भीषण अग्निकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में ले लिया गया है। दोनों भाई हादसे के तुरंत बाद दिल्ली से फ्लाइट लेकर थाईलैंड फरार हो गए थे। इससे पहले गोवा पुलिस उनकी तलाश में उनके पासपोर्ट भी सस्पेंड करा चुकी थी।

इस अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 20 स्टाफ सदस्य और 5 पर्यटक शामिल थे। लूथरा ब्रदर्स के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और गंभीर लापरवाही के तहत केस दर्ज है। सूत्रों का कहना है कि आग लगने और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ही दोनों ने अपनी थाईलैंड की टिकट बुक कर ली थी।

जिला प्रशासन ने जारी किया नया आदेश

घटना के बाद एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने बुधवार शाम नया निर्देश जारी किया है। इसके तहत सभी टूरिस्ट इलाकों में पटाखे, फुलझड़ियां और आतिशबाजी के इस्तेमाल पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत लागू किया गया है।

यह प्रतिबंध अब उत्तर गोवा के सभी नाइट क्लबों, बार-रेस्टोरेंट्स, होटलों, गेस्टहाउसों, रिसॉर्ट्स, बीच शैक्स और अस्थायी संरचनाओं पर लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *