भारत इंफो : दिल्ली हाईकोर्ट में इंडिगो संकट को लेकर आज अहम सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र सरकार की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने साफ कहा कि एयरलाइन के फेल होने के दौरान सरकार क्या कर रही थी और कैसे एयर टिकटों के दाम कई गुना बढ़ गए।
एयरलाइन फेल हुई, आपने क्या किया?
मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेदेला की डिविजन बेंच जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि जब इंडिगो संकट गहराया और उड़ानें प्रभावित हुईं, तब सरकार ने क्या कदम उठाए। कोर्ट ने सवाल किया कि 4-5 हजार रुपए वाली टिकटें 30 हजार रुपए तक कैसे पहुंच गईं और इस बीच दूसरी एयरलाइंस ने इस स्थिति का कैसे फायदा उठाया।
यह व्यक्तिगत मामला नहीं
हाईकोर्ट ने टिप्पणी की कि मामला किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि इससे व्यापक आर्थिक नुकसान हुआ है। कोर्ट ने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने, इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।
DGCA ने इंडिगो CEO को तलब किया
इसी मामले में DGCA ने कार्रवाई शुरू करते हुए इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को गुरुवार दोपहर 3 बजे समन भेजकर पेश होने के निर्देश दिए हैं। DGCA एयरलाइन की स्थिति, उड़ान संचालन और किराए में उछाल को लेकर जानकारी लेगी।