भारत इंफो : कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल जोशी ने नवजोत कौर सिद्धू के हालिया बयानों को पूरी तरह आधारहीन और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि कभी 500 करोड़ के आरोप, कभी बिना प्रमाण के अन्य बातें, इनमें किसी भी दावे का कोई तथ्यात्मक आधार मौजूद नहीं है। पार्टी अध्यक्ष राजा वड़िंग और वरिष्ठ नेता प्रताप बाजवा ने कभी ऐसी राजनीति नहीं की, लेकिन नवजोत कौर सिद्धू हर मुद्दे पर किसी न किसी पर आरोप लगाने लगती हैं।
अनिल जोशी करेंगे क्रिमिनल डिफेमेशन केस
अनिल जोशी ने स्पष्ट किया कि उनके खिलाफ किए गए बयानों को लेकर वह नवजोत कौर सिद्धू पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कानूनी नोटिस तैयार कर लिया गया है और मामला कोर्ट में ले जाया जाएगा। कोर्ट में यह पूछा जाएगा कि कब उनकी नवजोत कौर सिद्धू से बातचीत हुई, कब बैठक हुई या फोन पर संवाद हुआ। उन्होंने दावा किया कि उनका उनसे कभी कोई संपर्क नहीं हुआ।
‘बिना तथ्य वाले बयान मानसिक भ्रम का संकेत’
पूर्व मंत्री ने कहा कि बिना किसी सबूत के लगातार झूठे बयान देना गंभीर मानसिक भ्रम को दर्शाता है। महिलाओं का सम्मान करते हुए भी झूठ रोकना जरूरी है, क्योंकि अगर ऐसी मनगढ़ंत बातें अभी नहीं रोकी गईं, तो भविष्य में और भी कहानियां गढ़ी जाएंगी।
‘मैं कांग्रेस में उसकी विचारधारा देखकर आया हूं’
अनिल जोशी ने कहा कि वह कांग्रेस की सेक्युलर सोच से प्रभावित होकर पार्टी में आए हैं। अकाली दल और भाजपा में रहते हुए भी उन्होंने कभी किसी की जाति या पार्टी देखकर सहानुभूति नहीं दी। भाजपा से निकाले जाने और अकाली दल छोड़ते समय भी उन्होंने किसी नेता पर झूठा आरोप नहीं लगाया। राहुल गांधी की विचारधारा को सबको साथ लेकर चलने वाली बताया और यही वजह है कि वे आज कांग्रेस में हैं।