भारत इंफो : पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद्र कटारिया शुक्रवार को जालंधर पहुंचे, जहां उन्होंने गुलाब देवी अस्पताल में तैयार किए गए नए म्यूजियम का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया ने उनसे नवजोत कौर सिद्धू की हालिया मुलाकात को लेकर सवाल किया, जिस पर गवर्नर ने एक अहम प्रतिक्रिया दी।
जो जनता कहती है, मैं सुनता हूं -गवर्नर
नवजोत कौर द्वारा मिलकर अपनी शिकायतें/मुद्दे रखने पर कटारिया ने कहा कि वे जनता की आवाज सुनना अपना दायित्व समझते हैं।
गवर्नर ने कहा लोग मिलते हैं, अपनी बात कहते हैं और ज्ञापन देकर चले जाते हैं। नवजोत कौर भी अपनी बात कहने आई थीं। मैंने उनकी बात सुनी है और ज्ञापन को रख लिया है। जो संभव होगा, उस पर सरकार और प्रशासन की भूमिका के अनुसार कदम उठेंगे।
अस्पताल के म्यूजियम का उद्घाटन
अपने दौरे के दौरान गवर्नर ने अस्पताल द्वारा बनाई गई नई सुविधा-म्यूजियम-का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास आने वाली पीढ़ियों को यह समझने में मदद करते हैं कि व्यक्ति की पहचान उसके पद से नहीं बल्कि उसके समर्पण और सेवाभाव से होती है। नर्सिंग कॉलेज में पास हुए छात्रों को गवर्नर ने सर्टिफिकेट सौंपे और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ काम करने की सलाह दी।
500 करोड़ वाली अटैची मामले पर प्रतिक्रिया
जब मीडिया ने उनसे 500 करोड़ रुपए वाली अटैची के सवाल पर प्रतिक्रिया मांगी, तो गवर्नर ने कहा कि यह मामला सरकार और संबंधित एजेंसियों का है। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे मामलों में कार्रवाई करना सरकार का क्षेत्राधिकार है, और उसी के अनुसार कदम उठाए जाएंगे।