भारत इंफो : फाजिल्का के अबोहर के गांव भंगाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करना एक पिता को इतना महंगा पड़ा कि पड़ोसी परिवार ने घर के बाहर ही तेजधार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी।मृतक की पहचान बलकार सिंह के रूप में हुी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर पूरे परिवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
घर से निकलते ही घेरकर किया हमला
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक पिछले कुछ समय से मृतक की बेटी को परेशान कर रहा था। इसी बात की शिकायत करने के लिए मृतक बलकार सिंह आरोपी के घर जा रहा था। जैसे ही वह घर से बाहर निकला, आरोपी युवक और उसके परिवार ने उसे घेर लिया और कस्सी से सिर व गर्दन पर कई वार कर दिए, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पूरे परिवार ने मिलकर की हत्या
मृतक की पत्नी चरनजीत कौर ने बताया कि शाम करीब 5 बजे उनका पति आरोपी युवक के घर उलाहना देने के लिए निकला था। इसी दौरान घर के बाहर आरोपी मनी, उसका भाई तरसेम सिंह, पिता चंद सिंह और मां हरप्रीत कौर पहले से घात लगाए बैठे थे। चारों ने अचानक उस पर हमला किया और कस्सी से लगातार वार करते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई।
शादी समारोह में भी दी गई थी धमकियां
वहीं बताया जा रहा है कि बीते रविवार को बलकार सिंह एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गया हुआ था। वहीं आरोपी युवक मनजिंदर सिंह उर्फ मनी ने उसे धमकियां देना शुरू कर दी थीं। इससे परेशान होकर बलकार शादी छोड़कर घर लौट आया।