भारत इंफो : हरियाणा के रोहतक में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब दो प्राइवेट स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस में सवार 6 बच्चों और दोनों बसों के ड्राइवरों को चोटें आई हैं। राहत की बात यह है कि पुलिस ने किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं की है।
कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना रोहतक के लाखनमाजरा बाईपास पर सुबह करीब 8 बजे हुई। जेड ग्लोबल भगवतीपुर स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी और लाखनमाजरा बाईपास के कट से यू-टर्न ले रही थी। तभी, पीछे से आ रही शाहपुर स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि यू-टर्न ले रही बस पलट गई, जबकि दूसरी बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल बच्चों और घायलों की स्थिति
जिस बस में बच्चे सवार थे, उसमें करीब 15 बच्चे मौजूद थे। टक्कर के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में कुल 6 बच्चों को चोटें आईं। जबकि, दूसरी बस में बाराती सवार थे। हादसे में कुल 6 बच्चे और दोनों बसों के ड्राइवर घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार
हादसे के बाद बस के ड्राइवर ने आरोप लगाया कि दूसरी बस का ड्राइवर तेज गति से आ रहा था और उसने उनकी बस को देखा तक नहीं। ड्राइवर के अनुसार, दूसरी बस के ड्राइवर की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों ड्राइवरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।