भारत इंफो : गुरदासपुर से रवाना हुआ नगर कीर्तन अब जालंधर में प्रवेश कर चुका है। हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित इस नगर कीर्तन का स्वागत जालंधर के डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किया। कपूरथला से होते हुए नगर कीर्तन करतारपुर पहुंचा और देर रात करीब 1 बजे जालंधर में दाखिल हुआ।
नगर कीर्तन को सुचारू रूप से निकालने के लिए जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने कुल 11 मार्ग डायवर्ट किए हैं। वहीं, बढ़ती भीड़ और सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने शहर के स्कूल और कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की है।
करतारपुर के गांव पत्तड़ कलां में हलका विधायक बलकार सिंह, SSP जालंधर (देहाती) हरविंदर सिंह विर्क, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह और एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर समेत भारी संख्या में संगत ने नतमस्तक होकर श्रद्धा व्यक्त की। मार्ग में जगह-जगह फूल बिछाकर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया।