भारत इंफो : फगवाड़ा शहर में शिवसेना के नेता इंद्रजीत करवल और उनके बेटे जिमी करवल पर मंगलवार देर शाम स्थानीय गऊशाला बाजार में जानलेवा हमला हुआ। वहीं इस घटना को रोष में आज शिवसेना नेताओं ने फगवाड़ा के बाजारों को बंद करवा दिया। वहीं अब इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि शिव सेना नेता का बेटा एक्टिवा पर जा रहा था। इस दौरान पहले से दुकान के बाहर युवक तैनात थे। जिसके बाद उन्होंने एक्टिवा सवार शिवसेना नेता के बेटे जिमी करवल के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होेंने जिमी करवल को सड़क पर गिरा लिया और उनके साथ हाथापाई करते हुए तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिसके बाद जिमी करवल पर हमलावारों ने कुर्सियों से हमला कर दिया। जिसके बाद बाजार के लोगों में दहशत का पाया गया।
इस घटना को लेकर आज शिवसेना नेता व दुकानदार धरना लगाकर बैठ गए। शिवसेना नेता ने कहा कि अभी तक पुलिस ने हमले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। 4 दिन पहले पुलिस को घटना संबंधी सूचना दे दी थी।