जालंधर में कूड़ा फेंका तो सीधा FIR! मेयर का बड़ा एक्शन शुरू
भारत इंफो : जालंधर नगर निगम (Nagar Nigam) ने अब शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर को साफ और हरा-भरा रखने के लिए मेयर विनीत धीर के निर्देश पर एक विशेष और व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों में टीमें तैनात कर दी गई हैं।
मेयर की दो टूक: सफाई व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
मेयर विनीत धीर ने इस संबंध में कठोर चेतावनी जारी की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था से किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेयर ने जोर दिया कि जालंधर को स्वच्छ बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और खुले में कचरा फेंकने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।
रात की गश्त में पकड़े गए व्यक्ति पर FIR
निगम की टीमें अब दिन-रात निगरानी कर रही हैं। यह सख्त अभियान बीती रात से ही शुरू हो चुका है, जिसके पहले ही चरण में खुले में कूड़ा फेंकते पाए गए एक व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज की गई है। अधिकारियों ने साफ किया है कि यह दंडात्मक कार्रवाई बिना किसी रुकावट के जारी रहेगी।
प्रमुख इलाकों में टीमें तैनात, तुरंत कार्रवाई के निर्देश
प्रशासन ने शहर के सभी मुख्य इलाकों में निगरानी टीमों को तैनात कर दिया है। इन टीमों का मुख्य काम सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों की पहचान करना और उनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई करना है।
निगम ने की शहरवासियों से सहयोग की अपील
नगर निगम ने जालंधर के नागरिकों से अपील की है कि वे कूड़ा केवल निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालें और ‘स्वच्छ जालंधर’ के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति अब किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।