भारत इंफो : जालंधर के थाना बस्ती बावा खेल के बाहर वीरवार को एक प्रवासी परिवार ने 21 वर्षीय लड़की की आत्महत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक सिख महिला की प्रदर्शनकारियों के साथ बहसबाजी शुरू हो गई। जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
सड़क जाम और नारेबाजी से बिगड़ा माहौल
धरने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी तेज हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
सिख महिला से हुई नोकझोंक, बढ़ा विवाद
इसी दौरान मौके से गुजर रही एक सिख महिला ने प्रदर्शनकारियों को कहा कि “यह शहर आपका नहीं है, आप यहां धरना नहीं लगा सकते।” महिला के इतना कहते ही प्रदर्शनकारी भड़क उठे और दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। मामला बढ़ता देख हाथापाई की नौबत तक पहुंच गई।
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने धरना स्थल से लोगों को हटाकर ट्रैफिक को दोबारा बहाल कराया।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि बीती रात बस्ती बावा खेल इलाके की 21 वर्षीय लड़की ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिवार का कहना है कि उसकी मौत के पीछे दबाव और मानसिक प्रताड़ना का मामला है, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी को लेकर परिवार ने थाने के बाहर धरना देकर न्याय की मांग की।