भारत इंफो : जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर बताते हुए 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की।
दो बार आया धमकी भरा फोन
जानकारी के मुताबिक, विधायक को यह कॉल विदेशी नंबर से आया। पहली बार 8 नवंबर को फोन आया था, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। इसके अगले दिन फिर उसी नंबर से कॉल आया, और इस बार धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो उन्हें गोलियों से उड़ा दिया जाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
विधायक रमन अरोड़ा ने तुरंत इस मामले की शिकायत जालंधर पुलिस कमिश्नर को दी। पुलिस अब उस विदेशी नंबर को ट्रेस करने में जुटी है। फिलहाल अधिकारियों ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। फोन करने वाले ने अब तक किसी खास गैंग का नाम नहीं बताया। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि धमकी के पीछे कौन है।