loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

PU में मीटिंग से नहीं निकला हल! स्टूडेंट्स बोले- जब तक नोटिफिकेशन नहीं, तब तक आंदोलन जारी

भारत इंफो : पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में सीनेट चुनाव को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को अधिकारियों और छात्रों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वाइस चांसलर प्रोफेसर रेनू विज ने की। छात्रों ने बताया कि बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

प्रबंधन ने दिलाया भरोसा
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि सीनेट चुनाव का शेड्यूल तैयार कर उप-राष्ट्रपति को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। हालांकि छात्रों का कहना है कि जब तक अधिसूचना जारी नहीं होती, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

केंद्र के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
बैठक में केंद्र सरकार के दो मेंबर भी शामिल हुए। उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की।

उगराहां बोले- यह यूनिवर्सिटी पंजाब की है
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां भी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी को केंद्र के अधीन लाने का प्रयास गलत है। यह यूनिवर्सिटी पंजाब की है और यहां के छात्रों को सस्ती शिक्षा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *