loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 19°C
Breaking News

श्री देवी तालाब मंदिर में शुरू हुई सरोवर की कार सेवा, राज्यपाल कटारिया और संत समाज की मौजूदगी में हुआ शुभारंभ

भारत इंफो : जालंधर में सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर के सरोवर की आज से कार सेवा शुरू की जा रही है। वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की अगुवाई में की जाएगी। कार सेवा की शुरुआत से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

वहीं इस कार सेवा को लेकर जहां राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, स्पीकर कुलतार संधवा, मनीष सिसोदियां, सांसद चरणजीत सिंह चन्नी देवी तालाब मंदिर में पहुंच गए है, वहीं कई साधु-संत देवी मंदिर में पहुंचे। दूसरी ओर भारी संख्या में श्रद्धालु भी सेवा करने के लिए पहुंच रहे है। दरअसल, कार सेवा से पहले पूजा-अर्चना की जाएगी। इस कार सेवा को लेकर अभी से चल रहे भजनों में लोग लीन हो रहे है।

गौर हो कि इससे पहले सरोवर की सफाई के लिए कार सेवा 2003 और 2013 में हुई थी। श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी और संत समाज के सदस्य इस अवसर पर उपस्थित हो गए है। यह निर्णय संत समाज की अध्यक्षता में हुई मंदिर प्रबंधक कमेटी की बैठक में लिया गया था।

महासचिव राजेश विज, वरिष्ठ उपप्रधान ललित गुप्ता और कोषाध्यक्ष पविंदर बहल ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया और कई अन्य प्रमुख नेता इस कार सेवा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। संत समाज भी विशेष रूप से उपस्थित होकर भक्तों को आशीर्वाद देगा। कार सेवा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी ने आने वाले भक्तों के लिए हरसंभव सहयोग सुनिश्चित करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *