-कर्मचारी यूनियन की वीरवार से पंजाब भर में चक्का जाम की चेतावनी
भारत इंफो जालंधर : बीते कल कुराली में कत्ल किए गए पंजाब रोडवेज जालंधर एक के ड्राइवर जगजीत सिंह का बुधवार को पोस्टमार्टम संभव नहीं हो पाया। सरकारी छुट्टी होने की वजह से पोस्टमार्टम के लिए गठित किया गया चार डाक्टरों का पैनल इकट्ठा नहीं हो पाया। अब वीरवार को सुबह नौ बजे पोस्टमार्टम किए जाने की बात की गई है।
वहीं दूसरी तरफ पनबस प्रबंधन की तरफ से कान्ट्रैक्ट पर कार्यरत ड्राइवर कंडक्टरों के लिए बीमा सुविधा न दिए जाने का आरोप लगाते हुए पंजाब रोडवेज पनबस कान्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन की तरफ से बुधवार को पंजाब रोडवेज जालंधर का डिपो बंद कर दिया गया और बसों का संचालन नहीं होने दिया गया।
यूनियन के पदाधिकारी विक्रमजीत सिंह ने कहा है कि अगर वीरवार सुबह तक पंजाब सरकार अथवा प्रबंधन की तरफ से मृतक की पत्नी को नौकरी देने की घोषणा नहीं होती है तो फिर वीरवार सुबह से पंजाब भर में सरकारी बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा।
मंगलवार को चंडीगढ़ से जालंधर आ रही पंजाब रोडवेज जालंधर की बस के ड्राइवर पर कुराली में एक कार सवार की तरफ से राड के साथ हमला कर दिया गया था, जिसमें ड्राइवर की जान चली गई थी।