loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 18°C
Breaking News

जालंधर भार्गव कैंप लूट : फिर मिली एक नई CCTV फुटेज, हुआ बड़ा खुलासा

भारत इंफो : जालंधर के भार्गव कैंप में स्थित विजय ज्वेलर्स की दुकान पर हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों कुशल, गगन और करण को अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी मुंबई भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें दबोच लिया। अब आरोपियों की एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

नई CCTV फुटेज से मिला सुराग
पुलिस को आरोपियों की एक नई सीसीटीवी फुटेज भी मिली है, जिसमें वे घटना को अंजाम देने के बाद शहर से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं। फुटेज में तीनों के पास एक बड़ा बैग भी देखा गया है। वीडियो में आरोपी आपस में बातचीत करते हुए और जल्द से जल्द भागने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं।

पुलिस की स्पेशल टीमों ने की कार्रवाई
लूट की वारदात के बाद से कमिश्नरेट पुलिस की स्पेशल टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं। चार दिन की जांच के बाद पुलिस को इनपुट मिला कि आरोपी अजमेर की ओर भागे हैं। इसके बाद पुलिस टीम तुरंत रवाना हुई और रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

खर्च कर चुके हैं लूटी हुई रकम
सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने लूट की नगदी पहले ही खर्च कर दी थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी तब मिली जब उन्होंने कुछ गहनों को बेचने की कोशिश की। इसी इनपुट के आधार पर पुलिस ने उनका ठिकाना ट्रेस किया। हालांकि, पुलिस अधिकारी फिलहाल आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन जल्द ही इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *