Thursday, December 18, 2025
loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 15°C
Breaking News

महिला टीम की वर्ल्ड कप जीत पर हुई नोटों की बारिश, BCCI ने खोला इनामों का खजाना

भारत इंफो : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है।

ICC ने दिया अब तक का सबसे बड़ा ईनाम

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट जीतने पर भारतीय टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी लगभग 39.55 करोड़ रुपए की ईनामी राशि देने की घोषणा की है। यह अब तक की किसी महिला टीम को दी गई सबसे बड़ी इनामी राशि है। साल 2022 के वर्ल्ड कप की तुलना में यह रकम चार गुना ज्यादा है।

BCCI ने भी की रिकॉर्ड घोषणा

टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात कर दी है। बोर्ड ने पूरी टीम, कोचों और सपोर्ट स्टाफ को प्रोत्साहन के तौर पर 51 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए नया अध्याय है और बोर्ड हर खिलाड़ी के समर्पण को सलाम करता है।

भारतीय क्रिकेट में नया युग

महिला टीम की यह जीत भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है। इस सफलता से महिला क्रिकेट को देश में नई पहचान और प्रेरणा मिली है। अब उम्मीद की जा रही है कि इस जीत से महिला क्रिकेट के लिए निवेश और अवसरों में भी बड़ा इजाफा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *