loader-image
Jalandhar, IN
temperature icon 17°C
Breaking News

जालंधर भार्गव कैंप लूट : ज्वैलरी शॉप लूट की गुत्थी सुलझी, तीनों आरोपी इलाके के ही निवासी

भारत इंफो : जालंधर के भार्गव कैंप बाजार में बीते दिन विजय ज्वैलर्स की दुकान पर गन प्वाइंट पर हुई बड़ी लूट की वारदात अब सुलझती दिख रही है। इस सनसनीखेज घटना में तीन लुटेरे लगभग 850 ग्राम सोने के गहने और 2.25 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान कुशल, करण और गगन के रूप में हुई है। हैरानी की बात यह है कि ये तीनों आरोपी थाना भार्गव कैंप क्षेत्र के ही निवासी हैं।

रंगदारी न देने पर लूट की वारदात
सूत्रों के मुताबिक, यह लूट की घटना रंगदारी से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि लुटेरे पहले भी दुकानदार से रंगदारी वसूलते थे। इस बार जब दुकानदार ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तो आरोपियों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ की और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पहचान लिया था, लेकिन डर के कारण किसी ने उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं की।

पुलिस की लगातार छापेमारी
वारदात के बाद से ही पुलिस की कई टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने आरोपियों के घरों और उनके सभी संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी है, लेकिन आरोपी अभी भी फरार हैं।

सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग
घटना के बाद सामने आई नई सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। फुटेज में लूट के लगभग 15 मिनट बाद आरोपी कुशल, गगन और करण कपड़े बदलकर और बैग बदलकर पैदल ही इलाके से निकलते नजर आए। जांच में यह पुष्टि हुई कि आरोपी पैदल ही दुकान पर आए थे। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि कैंप क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद वे कहां गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *